Chennai Super Kings are racing towards the 179-run target. It's one-way traffic at the moment as Shane Watson and Faf du Plessis have hit fifties in a 100-plus opening stand. It's important that these two stay in the middle and bat as long as possible. On the other hand, Kings XI Punjab are looking clueless as the first wicket hasn't come yet. Earlier in the day, KL Rahul top-scored for the Kings XI Punjab with a 52-ball 63 while Mayank Agarwal (26), Nicholas Pooran (33) came up with short cameos to help KXIP post 178 for 4.
फाफ डूप्लेसी दोस्त एबी डीविलियर्स की तरह 360 डिग्री प्लेयर नहीं हैं. पर कभी कभी मैदान में अपने जिगरी यार की तरह कारनामा कर देते हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ फाफ डूप्लेसी ने वो कारनामा किया. स्कूप शॉट आम तौर पर फाफ डूप्लेसी को खेलते हुए नहीं देखा गया है. कलाई का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करते हैं और नपा तुला शॉट लगाना जानते हैं. गैप बढ़िया निकालते हैं. पर फाफ डूप्लेसी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हैरान कर देने वाला शॉट खेला. क्रिस जॉर्डन का ओवर था. पहली गेंद पर शेन वॉटसन ने स्वीपर कवर की दिशा में खेलकर एक सिंगल लिया.
#IPL2020 #ShaneWatson #FafDuPlessis